हिन्दी में संपादित विभिन्न कार्य
हिंदी अनुभाग की स्थापना तथा उद्देश्य
हिंदी अनुभाग, भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी राजभाषा नियमों से संबंधित आदेशों, अनुदेशों का अनुपालन और परिषद के प्रशासनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करता है। परिषद् के सभी विभागों/अनुभागों को हिंदी अनुभाग अनुवाद संबंधी प्रशासनिक सहायता, प्रशिक्षण व अन्यक सुविधाएं उपलब्धन करवाने में महत्वहपूर्ण भूमिका निभाता है।
26 जनवरी, 1950 को संविधान के लागू होने के साथ ही संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार हिंदी को भारतीय संघ की राजभाषा बनाया गया। भारत सरकार को हिंदी के प्रयोग के स्तर को बढ़ावा देने का उत्तारदायित्व सौंपा गया। तत्पश्चात् राजभाषा अधिनियम 1963 अस्तित्व में आया। राजभाषा अधिनियम बनने के बाद, राजभाषा नियम 1976 लागू किया गया। राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, निरंतर हिंदी को राजभाषा के रूप में प्रयोग करने के लिए आदेश जारी करता है।
हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा जारी आदेशों, नियमों और संकल्पों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिंदी अनुभाग की स्थापना की गई ताकि सरकारी कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग सुनिश्चित किया जा सके।
हिंदी अनुभाग द्वारा आयोजित प्रमुख क्रियाकलाप
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकें : -
संस्थान में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने तथा राजभाषा के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों का प्रति तिमाही आयोजन किया जाता है । संस्थान के निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित इन बैठकों में पिछली बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों और अनुवर्ती कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया जाता है । बैठक के दौरान पूर्व तिमाही प्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की जाती है ।
हिंदी पखवाड़ा का आयोजन : -
संस्थान में प्रतिवर्ष सितम्बर माह में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है । इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राय: निम्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाता है:-
· हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता
· हिंदी अधिकतम कार्य प्रतियोगिता
· हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता
· हिंदी काव्य-आवृति प्रतियोगिता
· हिंदी प्रश्नोउत्तरी प्रतियोगिता
· हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता
· हिंदी टिप्पण लेखन प्रतियोगिता
समापन समारोह के अवसर पर विजेताओ को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए जाते हैं ।
हिंदी कार्यशाला को आयोजन : -
संस्थान में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने और हिंदी में कुशलता और प्रवीणता विकसित करने लिए संस्थान के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों के लिए प्रत्येक तिमाही में “एक दिवसीय हिंदी प्रशिक्षण–सह–कार्यशाला” का आयोजन किया
जाता है ।
तिमाही प्रगति रिपोर्ट : -
संस्थान के विभागों एवं अनुभागों के प्रशासनिक कार्य में हिंदी के प्रयोग की प्रगति से संबंधित आंकडों को एकत्रित और संकलित किया जाता है एवं तिमाही प्रगति रिपोर्ट को समेकित रूप में मुख्यालय को प्रेषित किया जाता है ।
क्रमांक | शीर्षक | डाउनलोड |
---|---|---|
1.
|
हिंदी शीर्षक hfdhfg |
इस पर क्लिक करें   |